Singrauli news रेत के अवैध खनन में युवक मौत सरई थाना शव लेकर पहुंचे परिजन, परिजनों का आरोप पुलिस ने मिटाएं साक्ष्य, शव को अस्पताल की जगह भेजवाया घर

रेत के अवैध खनन में युवक मौत
सरई थाना शव लेकर पहुंचे परिजन, परिजनों का आरोप पुलिस ने मिटाएं साक्ष्य, शव को अस्पताल की जगह भेजवाया घर
Singrauli news । सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत नौढ़िया गांव में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के चलते बीती रात एक व्यक्ति की जान चली गई। घटना के बाद परिजनों ने सुबह शव को लेकर थाने में पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने साक्ष्य मिटाने का काम किया है।
पुलिस रेत के अवैध उत्खनन का मामला दबाने की इरादे से घटना को कोई और एंगल दे रही है। सुबह से पूरा थाना छावनी में तब्दील हो गया था। गौरतलब है कि मामला सरई थाना क्षेत्र के नौढ़िया गांव का है जहां बीती रात राजकमल पांडे की रात 2 बजे संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
वहीं इस मामले में देवसर एसडीओपी राहुल संयाम ने बताया कि एक युवक की मौत की जानकारी सामने आई है मैं सरई पहुंच गया हूं और पूरे मामले को देख रहा हूं। प्राथमिक रूप से अभी ऐसा लग रहा है कि जैसे युवक के एक पैर में करंट का झटका लगा है और संभवत इस वजह से उसकी मौत हुई होगी। जबकि देवसर एसडीओपी से जब इस मामले में सवाल किया गया कि आखिर 2:00 बजे रात को मृतक घटनास्थल पर कैसे गया और क्यों गया तो इसका जवाब उनके पास भी नहीं था उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है इसके अलावा उनसे यह भी सवाल हुआ कि क्या यह मामला रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन से जुड़ा हुआ है

तो उन्होंने इस पर भी कहा कि यह एंगल सामने आया है लेकिन अभी यह भी जांच के दायरे में है।स्थानीय लोगों का आरोप है की सरई थाना पुलिस के संरक्षण में इलाके में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन लगातार जारी है। शिकायत के बाद भी पुलिस अवैध कारोबारी पर कोई कार्यवाही नहीं करती। नाम न छापने की शर्त पर पुलिस विभाग के एक कर्मचारी ने बताया की नौढ़िया गांव और उसके आसपास से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन होता है जिसमें थाना प्रभारी से लेकर कई पुलिसकर्मी संलिप्त हैं। रेत का अवैध खनन को छुपाने के लिए इस घटना को दूसरा एंगल दिया जा रहा है।