सिंगरौली। जिले में कई निजी कंपनियां कोयल का खनन कर रही है वहीं कोयले का परिवहन सड़क के जरिए पावर प्लांट सहित रेलवे रैंक में किया जा रहा है। सड़क से हो रहे कोयले के परिवहन से आए दिन सड़कों में मौत का तांडव अब आम हो चला है शुक्रवार को रात में सरई के मुख्य बाजार में तेज गति से भागते एक टेलर ने युवक को बेरहमी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर नंबर यूपी 64 एटी 4759 रात करीब 8 बजे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से तेज गति से जा रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। हालांकि घटना के बाद अब जिला प्रशासन नींद से जाग गया है और आनंद-फानन में सुबह 7 से रात 9 बजे तक कोल परिवहन पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोयल का परिवहन करने वाले ट्रेलर अधिक फेरे लगाने के चक्कर में तेज गति से भागते हैं लिहाजा तेज गति के चलते भारी वाहन को तत्काल रोकना संभव नहीं होता ऐसे में आए दिन सड़क हादसे हो जाते हैं इन हादसों से पुलिस प्रशासन सबक नहीं लेती पुलिस की नजर व्यवस्था के चलते ट्रेलर भी लगाम होकर सड़क पर फर्राटे मारते हैं।
बताया जा रहा है कि ट्रेलर इतनी तेज गति में था कि पैदल जा रहे एक युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर ड्राइवर ने गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बीच बाजार में हुए हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गये। वहीं हादसे को लेकर गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया वहीं कुछ लोग सरई थाने पहुंच गये और थाने का घेराव करते हुए फरार हुए ट्रेलर चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे साथ ही युवक के परिजनों को मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की। जहां प्रशासन ने मृतक के अंत्येष्टि के लिए परिजनों को तत्काल 1 लाख, 2 दिन के भीतर चार लाख रुपए सहित मृतक पर आश्रित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया।
तब कहीं जाकर परिजन सहित स्थानीय लोगों का गुस्सा कम हुआ। बताया जा रहा है कि राजकमल जायसवाल पुत्र रामचंद्र जायसवाल बाजार से अपने घर जा रहा था, उसी समय ट्रेलर ने उसे मौत के घाट उतार दिया। लोगों का कहना है कि सरई बाजार से बड़े-बड़े कोयला लोड वाहन हर समय निकलते हैं। जिससे बाजार में हर समय न केवल जाम के हालात बने रहते हैं बल्कि बेलगाम भागते कोयला वाहनों से लोग हादसों का शिकार भी हो रहे हैं।