मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला शपथ लेने के बाद पहली बार रीवा पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने भव्य तरीके से स्वागत किया एवं अन्य जन उनको बधाई दी। आपको बता दें विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद पद को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत घमासान चल रहा था। जिसमें सीएम और डिप्टी सीएम में बीजेपी ने चौंकाते हुए खुलासे किए थे। 13 दिसंबर को शपथ समारोह में पीएम मोदी गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भोपाल पहुंचे थे।
सीएम और डिप्टी सीएम ने ली शपथ
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश में कई चौंकाने वाले फैसले लिए शिवराज सिंह चौहान की जगह डॉक्टर मोहन यादव को मध्य प्रदेश का सीएम बनाया गया। इसके बाद डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई। 13 दिसंबर को भोपाल में शपथ समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सीएम शिवराज एवं अन्य नेता मौजूद रहे,
डिप्टी सीएम का रीवा में स्वागत
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को बनाया गया। राजेंद्र शुक्ला ने 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से शपथ ली। इसके कुछ दिन बीत जाने के बाद रीवा विधायक मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला अपने घर रीवा पहुंचे इससे पहले वह मैहर मां शारदा का दर्शन करते हुए रात रीवा पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने भव्य तरीके से स्वागत किया। रीवा के विधायक को उपमुख्यमंत्री बनाने के बाद पूरा विंध्य गदगद है