T R S College rewa के समाज कार्य विभाग में कार्यशाला का आयोजन
रीवा शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा में प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी के निर्देशन में समाज कार्य विभाग के द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए युवा फ्लैगशिप के अंतर्गत परियोजना कार्य में क्षेत्रीय कार्य की उपयोगिता विषय पर आइक्यूएसी के तत्वावधान कार्यशाला का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ डॉ. एस.पी.शुक्ला ने अपने उद्बोधन में छात्रों को बताया कि समाज कार्य विषय के विद्यार्थियों को क्षेत्रीय कार्य का ज्ञान उनकी व्यावसायिक तैयारी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है क्योंकि यह छात्रों को समुदायों के साथ जुड़ने सैद्धांतिक अवधारणाओं को लागू करने और अपने कौशल को विकसित करने में मदद करता है।
कार्यशाला के संयोजक डॉ अखिलेश शुक्ल विभागाध्यक्ष समाज कार्य विभाग ने कहा कि क्षेत्रीय कार्य के माध्यम से छात्र सामाजिक कार्य में सक्षमता हासिल करते हैं जिससे उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। मनुष्य के अस्तित्व के बिना समाज की कल्पना व्यर्थ है। जहां समाज ने व्यक्ति को मानवीय अस्तित्व प्रदान किया है
वहीं समाज में अनेक प्रकार की समस्याओं ने भी समय-समय पर जन्म लिया है। मनुष्य की इन समस्याओं पर नियंत्रण पाने की प्रक्रिया निरन्तर चलती रहती है। इन्हीं सामाजिक समस्याओं के निदान की एक श्रखंला के रूप में समाज कार्य का जन्म हुआ है।
इस प्रकार से समाज कार्य के विद्यार्थियों का मुख्य उद्देश्य प्रभावपूर्ण सामाजिक प्रक्रिया एवं सामाजिक अनुकूलन के मार्ग में आने वाली सामाजिक एवं मनोसामाजिक समस्याओं का वैज्ञानिक ढंग से समाधान प्रस्तुत करना है। क्षेत्रीय कार्य इस दिशा में सहायक होता है।