सिंगरौली। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में एनटीपीसी विंध्याचल सुहासिनी संघ के महिलाओं द्वारा भ्रमण किया गया । यह भ्रमण श्रीमती सरोजा फनी कुमार के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ ।इस दौरान उनकी टीम द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में संचालित विभिन्न विभाग जैसे पीएंडओ विभाग, फिजियोथेरेपी विभाग, ऑडियोमेट्री विभाग, विशेष शिक्षा विभाग, मनोचिकित्सा विभाग का भ्रमण किया तथा उक्त विभाग में कार्यरत सेवायुक्तों द्वारा अपने अपने विभाग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया ।
इसके साथ ही शिविर में दिव्यांगों के चिन्हांकन के बारे में जानकारी प्रदान किया गया, इस दौरान दिव्यांगों को चिन्हित कर उनकी विकलांगता का आंकलन किया जाता है तथा पात्र व्यक्तियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण जैसे सुनने की मशीन, व्हीलचेयर, चलने हेतु छड़ियां, बैसाखीयां व अन्य सहायक उपकरण पात्रता के अनुसार निशुल्क उपलब्ध करवाए जाते हैं।
इसी तारतम्य में उनके आगमन पर सुहासिनी संघ टीम के माध्यम से दिव्यांग्जन को सहायक उपकरण वितरण कराया गया जिसमें एक ट्राई साइकिल, दो दिव्यांगो को तीन श्रवण यंत्र, एक कृत्रिम पैर एवं एक बैशाखी उनके कर कमलों से दिव्यांग को प्रदान किया गया । उपकरण पाने के बाद दिव्यांगो के चेहरे खिल उठे ।इस अवसर पर सुहासिनी संघ के द्वारा पचास हजार रुपए का चेक इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सिंगरौली के नाम से विभिन्न योजनाओं के संचालन हेतु दान स्वरूप दिया गया
सुहासिनी संघ महिला टीम की ओर से सारिका चतुर्वेदी, अंजली वशिष्ठ, मीना वरियानी, गार्गी प्रसाद, शिल्पा कोहली, सरोज प्रसाद, सुधा प्रसाद, कुसुम ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे । इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एस डी सिंह एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे । साथ ही दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कार्यरत समस्त सेवायुक्त उपस्थित रहे ।