Madhya PradeshNationalRewaState

पेंटियम प्वाइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में पांच दिवसीय शीतकालीन खेलों का हुआ समापन

रीवा।13-01-2024

शहर में स्थित पेंटियम प्वाइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के हरदी परिसर में शीतकालीन पांच दिवसीय खेलों का समापन समारोह संपन्न हुआ। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन किया गया था इंडोर खेल महाविद्यालय के करहिया परिसर में तथा आउटडोर खेल महाविद्यालय के हरदी परिसर में आयोजित किए गए थे। माँ सरस्वती की पूजा और राष्ट्रगान के साथ समापन और पुरस्कार वितरण समारोह प्रारंभ हुआ।समापन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ अनिल तिवारी सेवानिवृत्ति प्राध्यापक शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रहे, महाविद्यालय के मुख्य प्रबंध संचालक बी एन त्रिपाठी,ग्राम पंचायत हरदी के पूर्व सरपंच जयचंद तिवारी, ग्राम पंचायत साव से रावेन्द्र शुक्ला, ग्राम पंचायत पुरैनी के सरपंच अवनीद्र तिवारी, कोमल त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थिति रहे। आज का यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास को विकसित करने के लिए दिनांक 9 जनवरी से प्रारंभ हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा कई खेलों में भाग लिया गया,खेलों में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा मेडल तथा सर्टिफिकेट और नगद राशि के माध्यम से पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है। इससे विद्यार्थियों का मानसिक व शारीरिक के अलावा रचनात्मक कौशल विकास होता है। छात्रों की पढ़ाई के साथ ही उनकी प्रतिभा को निखारने व उन्हें तनाव मुक्त रखना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा,आज का दौर प्रतिस्पर्धा से भरा है। ऐसे में विद्यार्थी का हर तरह से निपुण होना बहुत जरूरी है। इस तरह के प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से छात्रों का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि लगन और मेहनत के बल पर छात्र सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा उपस्थित अतिथियों का शाल एवं श्रीफल के माध्यम से सम्मान भी किया गया।इस आयोजन मे सभी खेल छात्रों के साथ साथ छात्राओं के लिए भी आयोजित किए गए थे जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस मौके पर महाविद्यालय के शैक्षणिक संचालक एसके त्रिपाठी,पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ सीमा शुक्ला,पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज (कॉलेज ऑफ़ लॉ) के प्राचार्य डॉक्टर पीएन शर्मा, डॉ मोना तिवारी साथ ही महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक तथा महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp