Madhya Pradesh में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, जानें कब से तीखे होंगे ठंड के तेवर
Bhopal।मध्य प्रदेश का मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है, प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. ग्वालियर चंबल संभाग के कई जिलों में रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है, राजधानी में भी साथ का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. कल प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्के बादल छाए हुए थे, जिसकी वजह से दिन के तापमान में भी दो से तीन डिग्री कमी दर्ज की गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि हवाओं का रुख तेजी से बदलने से आने वाले दिनों में दिन और रात के दोनों तापमानों में तेजी से कमी आएगी और प्रदेश में कड़ाके की ठंड अपना असर दिखाएगी.
तापमान में आई गिरावट:प्रदेश में अब ठंड धीरे-धीरे अपनी दस्तक देने लगी है और सूरज ढलने के बाद से ही मौसम में ठंड का एहसास शुरू हो जाता है, रात में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. सबसे अधिक तापमान में गिरावट प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी और ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में और उत्तर प्रदेश से लगे जिलों में दर्ज की जा रही है, इसके साथ ही भोपाल, विदिशा, रायसेन, अशोक नगर, गुना में भी दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मालवा और निमाड़ में अभी इसका बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि 20 नवंबर के बाद वहां भी ठंड अपनी दस्तक दे देगा. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से लगे जिलों में भी जिसमें छिंदवाड़ा सिवनी में भी तापमान में गिरावट आ रही है.
कब से ठंड दिखाएगी असर:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने एक नए वेदर सिस्टम की वजह से आज से प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव आएगा, इसके साथ ही उत्तर भारत के हिमाचल और जम्मू कश्मीर में हो रही बर्फबारी की वजह से हवाओं का रुख बदलने से प्रदेश में उत्तरी हवाएं जब तेजी से आगे बढ़ेंगी तो तापमान में और तेजी से गिरावट आएगी और अभी जो दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री दर्ज किया जा रहा है, उसमें भी कमी देखने को मिलेगी. विभाग का मानना है कि 20 नवंबर के बाद प्रदेश में ठंड का तेज दौर देखने को मिलेगा और दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश में तीव्र ठंड अपना असर दिखाएगी. इसके साथ ही कल से सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह के साथ-साथ जबलपुर के कुछ हिस्सों में बदल छाने और बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, इससे भी तापमान में गिरावट आएगी