adani फाउंडेशन की मदद से वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित, फाइनल मुकाबला में मझौली की टीम ने मारी बाजी
सिंगरौली। देवसर तहसील अंतर्गत देवरा गांव में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। दिनांक 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में गोंडबहेरा उज्जैनी परियोजना के आसपास के छह गांवों की आठ टीमों ने हिस्सा लिया। मझौली, तीनगुड़ी, उज्जैनी, देवरा, तलवा और पचौर गांवों के 80 खिलाडियों ने इस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। फाइनल मुकाबला में मझौली गांव की टीम ने तीनगुड़ी की टीम को 2-0 से शिकस्त देकर विजयी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
अदाणी फाउंडेशन की तरफ से विजेता टीम को गोल्ड मेडल और उपविजेता टीम को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। जबकि टूर्नामेंट में हिस्सा लिए सभी 80 प्रतिभागियों एवं 10 वालंटियर्स को वॉलीबाल जर्सी सेट और मोमेंटो देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस मौके पर देवसर तहसील के उपखंड अधिकारी अखिलेश सिंह, सरई थाना के प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह, मझौली पंचायत के सरपंच श्यामले पनिका, तीनगुड़ी के सरपंचपति कलमचंद गुप्ता, तीनगुड़ी के सचिव ईश्वरन विश्वकर्मा, उज्जैनी के सरपंच शंकर प्रसाद प्रजापति, देवरा के सरपंच आशीष सिंह चंदेल, पचौर के उपसरपंच अशोक द्विवेदी एवं काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
जबकि अदाणी ग्रुप के तरफ से राजीव श्रीमाली, वाइस प्रेसिडेंट, माइन ऑपरेशन, अमितेश प्रताप सिंह, देबाशीष मंडल, शोभित प्रताप सिंह, सुमित कुमार, दीपक राजपूत एवं अन्य ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। खेल टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा को निखारना एवं ग्राम स्तरीय खिलाडियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराना है ताकि समाज मे खेल के प्रति जागरूकता बढ़े और स्थानीय युवाओं को बढ़ावा मिल सके। अदाणी फाउंडेशन की योजना भविष्य में ऐसे ही प्रतियोगिताओं का आयोजन कर और नई सुविधाएँ देकर ग्रामीण बच्चों के हुनर को तलाशने की है