Technology

Vivo V30e 5G जिसमें 5500mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा है, आज लॉन्च हुआ

Vivo आज अपने ग्राहकों के लिए Vivo V30e 5G लॉन्च कर रहा है। कंपनी इस फोन को दो कलर ऑप्शन में ला रही है।

मालूम हो कि कंपनी पिछले कुछ दिनों से अपनी V सीरीज के इस stylish फोन को टीज कर रही है। इस फोन को दो खूबसूरत कलर ऑप्शन Silk Blueऔर Velvet Red में टीज किया जा रहा है।

ऐसे होंगे Vivo फोन के कैमरा स्पेक्स

फोन लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने डिवाइस के कुछ खास फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी है। फोन के कैमरा स्पेक्स को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक Vivo V30e 5G को 2x पोर्ट्रेट ऑरा लाइट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

इसके अलावा फोन को जेम कट डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। वीवो का यह फोन stylish डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।

फोटोग्राफी के लिए फोन को Portrait Sony IMX882 सेंसर के साथ लाया जा रहा है।
Professional Portrait Mode के साथ यूजर्स 50mm प्राइम फोकल लेंथ के साथ DSLR जैसी डिटेल पा सकेंगे।

सेल्फी के लिए Vivo का यह फोन 50MP Eye AF सेल्फी कैमरे के साथ भी लाया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि फ्रंट कैमरे के साथ यूजर को तेज और सटीक ऑटोफोकस की सुविधा मिलेगी।

फ्रंट कैमरे से यूजर्स बेहतर डिटेल के साथ सेल्फी क्लिक कर पाएंगे।

Vivo ला रहा है भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन

नए Vivo फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 5500mAh बैटरी कैटेगरी में भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा।

फोन को लंबे समय तक चलने वाले अनुभव के लिए उत्कृष्ट आयाम और दोहरे जीवनकाल के साथ लाया जा रहा है। Vivo का यह फोन 4 साल की बैटरी हेल्थ के साथ लाया जा रहा है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp