Rewa news स्वीप गतिविधि के तहत महाविद्यालयों व विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Rewa news
lok sabha election 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के विभिन्न महाविद्यालयो में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
जबकि पेंटिंयम प्वाइंट टेक्निकल कालेज रीवा में मतदाता जागरूकता रैली में 200 से अधिक छात्रों ने भाग लेते हुए आमजनों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इसी प्रकार नगर पंचायत त्योंथर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी। नगर परिषद डभौरा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर परिषद चाकघाट में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक एवं कन्या की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिसा लिया। इसी क्रम में मऊगंज जिले के नईगढ़ी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।