Varanasi Mass Suicide: आंध्र प्रदेश से आए परिवार के 4 लोगों ने वाराणसी में क्यों दी जान
Varanasi Mass Suicide: वाराणसी में सामूहिक आत्महत्या की वारदात ने सभी को दहला दिया है. एक ही परिवार के चार सदस्यों ने एक धर्मशाला के कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. मरने वाले सभी आंध्रा प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के रहने वाले थे. मरने वालों में माता-पिता और उनके 2 जवान बेटे शामिल हैं. पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि आंध्र प्रदेश का ये परिवार आर्थिक तंगी का शिकार था.
पुलिस के मुताबिक, ये परिवार दो महीनों तक भटकने के बाद वाराणसी पहुंचा था. और फिर यहां आकर पूरे परिवार ने एक साथ सुसाइड कर लिया. खुदकुशी के इस तरीके को अग्रीमेंट सुसाइड कहा जाता है. जिसका चलन बढ़ता जा रहा है. ये वो तरीका है, जिसमें कुछ लोग या परिवार के सदस्य आपसी सहमति से एक साथ मौत को गले लगा लेते हैं.
वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुर पांडेहवेली इलाके में आंध्रा आश्रम से संबंधित काशी कैलाश भवन धर्मशाला है. जहां कमरा नंबर एस-6 ये पूरा परिवार रुका था. जिनमें पति-पत्नी और उनके दो बेटे थे. गुरुवार की शाम तक इन लोगों ने कमरा नहीं खोला तो धर्मशाला के स्टाफ को शक हुआ. उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. पुलिस मौके पर जा पहुंची और धर्मशाला का वो कमरा खुलवाया.