UGC NET 2024 जून सेशन की परीक्षा आज, जानें ड्रेस कोड और गाइडलाइंस
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर के यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा का आयोजन आज, 18 जून को किया जाएगा. कुल 83 विषयों की परीक्षा होगी. एडमिट कार्ड एनटीए की ओर से जारी किए जा चुके हैं. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक हाॅल टिकट नहीं डाउनलोड किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एनटीए की ओर से किसी को भी एडमिट कार्ड डाक या अन्य माध्यमों से नहीं भेजे जाएंगे. एग्जाम सेंटर पर ई-एडमिट कार्ड मान्य होंगे. आइए जानते हैं कि एग्जाम गाइडलाइंस और ड्रेस कोड क्या है.
इसका रखें ध्यान
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड के साथ एक आधिकारिक फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस के साथ दो पासपोर्ट साइज की फोटो भी लेकर जानी होगी. इन डाक्यूमेंट्स के बिना किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.
कितने शिफ्ट में होगी परीक्षा?
83 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में एग्जाम दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
क्या है परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय?
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा ताकि समय से पहले तलाशी और पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी की जा सकें. परीक्षा से 30 मिनट पहले रजिस्ट्रेशन डेस्क बंद कर दिया जाएगा.
निर्धारित समय से देगी पर पहुंचने वाले अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा देश भर में 360 केंद्रों पर ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. एग्जाम संंबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.