
रीवा में कोहरे कि वजह से दो सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं । गनीमत रही कि दोनों सड़क दुर्घटनाओं में किसी कि जान नही गई। पहली सड़क दुर्घटना रीवा के गढ थाना के कलवारी में हुई है जहां नागपुर से प्रयागराज कि ओर जा रही आभा ट्रैवल्स की बस राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सडक दुर्घटना में किसी को भी गंभीर चोटे नही आई हैं ।