NationalRewa

वरिष्ठ समजसेवी स्वर्गीय श्री भैया लाल शुक्ला स्मृति टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें सत्र में आज दो मुक़ाबले खेले गये

वरिष्ठ समजसेवी स्वर्गीय श्री भैया लाल शुक्ला स्मृति टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें सत्र में आज अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में दो मैच खेले गये जहां पर पहला मैच मैत्री मैच बालाजी इलेवन बनाम वकील इलेवन के बीच खेला गया जहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वकील इलेवन त्रिशूल शुक्ला और सोनू सिंधी के घातक गेंदबाज़ी और संजीव पाठक बेटा के बेहतरीन फ़ील्डिंग के बदौलत 102 रन बना सकी लक्ष्य का पीछा करते हुए

बालाजी इलेवन 100 रन ही बना सकी मैन ऑफ़ द मैच शिवम् पांडेय रहे। दूसरा मैच आर सी सी इलेवन बनाम कोनिया इलेवन के बीच खेला गया जहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोनिया इलेवन निर्धारित 15 ओवरों में 147/9 रन बनाई जहां लक्ष्य का पीछा करते हुए आर सी सी इलेवन 88 रन में ऑल आउट हो गई यह मैच गौरव सिंह (मैन ऑफ़ द मैच) के घातक गेंदबाज़ी 3 ओवर में 4 विकेट के कारण 59 रनों से विजयी हुई जहां पर अच्छा प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियो को नगद पुरुस्कार दिया गया

कल भी दो मैच खेले जाएँगे। राष्ट्रीय एकता मंच समिति के संयोजक एव आयोजक अखिलेश शुक्ला, सतीश सिंह पूर्व पार्षद वार्ड 9, संजीव सिंह रिंकु, अरुण मिश्रा, चंदूलाल खुशलानी चंदू, प्रशांत चतुर्वेदी, अतुल मिश्रा,अखिलेश सिंह गुड्डू, भोगराज पांडेय, संजीव पाठक बेटा, पंकज द्विवेदी, बीरेन्द्र द्विवेदी, रामसूज़ान पाँडे, दीपक मिश्रा, राजू मामा, सुतीक्षण समदारिया कमांडो, रविशंकर चतुर्वेदी मशाला किंग, इंजी रवि प्रकाश शुक्ला, कुलदीप पांडेय सहवाग़, सतीश पांडेय, आकाश मिश्रा, स्वादीप पांडेय पंडित, श्री कृष्ण मिश्रा, मीडिया प्रभारी संदीप कुमार तिवारी, रविशंकर चतुर्वेदी,आर्किटेक्ट रवि शुक्ला, कृष्णा मिश्रा, आशीष पांडेय, नीरज द्विवेदी, दर्शित शुक्ला, कमेटी एव राष्ट्रीय एकता मंच के सभी सहयोगी गण खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp