ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन…
रीवा।
रीवा शहर में स्थित ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने मॉडल चार्ट और पीपीटी बनाकर बढ चढ का हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राणिशास्त्र विभाग के एचओडी उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महान भारतीय वैज्ञानिक सी. वी. रमन की विज्ञान की तरफ से विज्ञान जगत को दिए गए अनुपम उपहार रमन इफेक्ट (रमन प्रभाव) की सालगिरह के मौके पर साइंस को प्रोत्साहित करने के लिए देश में कई तरह के कार्यकम आयोजित किए जाते है वैज्ञानिक को उनकी खोजो को पुरस्कृत किया जाता है।
विज्ञान दिवस का सफल आयोजन प्रनिसास्त्र द्वारा संपन्न कराया गया इस कार्यकम का संचालन महाविद्यालय की प्राध्यापिका dr कल्पना त्रिपाठी द्वारा किया गया इस विज्ञान दिवस के समारोह में मुख्य रूप से संध्या सिंह , ललिता मिश्र ज्ञानेंद्र तिवारी dr सविता चक्रेधारी सुधा मिश्र dr अंबर शुक्ला सहित प्राध्यापक और छात्र उपस्थित रहे