यातायात पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप संचालको को दी गई समझाईस
यातायात पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप संचालको को दी गई समझाईस
सिंगरौली। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विध्यनगर, पीएस परस्ते के नेतृत्व में, थाना प्रभारी यातायात आरपी मिश्रा के द्वारा जिले में संचालित पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रुप से पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 20.11.2023 से 10.01.2024 तक संचालित विशेष अभियान की जानकारी से अवगत कराया गया, तथा दो पहिया वाहन चालकों (पिलियन राइडर सहित) को हेलमेट धारण करने एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट धारण करने के संबंध में जागरुक किया गया।
अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट अनिवार्य रुप से शत प्रतिशत धारण कराये जाने हेतु प्रत्येक पेट्रोल पंप पर इस संबध में स्लोगन युक्त फ्लैक्स बैनर लगाया जाकर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने की अपेक्षा की गई तो प्रत्येक पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा प्रचार-प्रसार में अधिक से अधिक सहयोग प्रदाय किये जाने का आश्वासन दिया गया है एवं पेट्रोल पंप संचालकों से अपेक्षा की गई की बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों (पिलियन राइडर सहित) पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने आते है तो उन्हे पेट्रोल प्रदाय न किया जाये। साथ ही बिना सीटबेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल/डीजल प्रदाय न किया जाये, तो पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा इस संबंध में अधिक से अधिक सहयोग प्रदाय किये जाने का आश्वासन दिया गया है।