Vindhya tiger
सिंगरौली। उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा जिलो में पिलियन रायडर सहित दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट धारण करने एवं चार पहिया वाहन सवार चालकों द्वारा सीटबेल्ट धारण करने के संबंध में दिनांक 20-11-2023 से 10-01-2024 तक विशेष अभियान चलाया जाकर वाहन चालकों को यातायात नियमो का शत प्रतिशत पालन करने के एवं अधिक से अधिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है जिसके पालन में जागरूकता कार्यक्रम हेतु उत्कृष्ट विद्यालय बैढ़न में पहुंचकर थाना प्रभारी यातायात द्वारा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से किए जाने हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक किया थाना प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि कि हम यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं से बच सकते हैं
यातायात जागरूकता संबंधी पोस्टर बैनर बनवाया जाकर शहर के विभिन्न चौराहे पर लगाया गया एवं साथ ही नियमों को पालन करने हेतु वाहन छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को जागरूक किया गया। थाना प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के पालन में एवं पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली के मार्गदर्शन में दिनांक 20.11.2023 से 10.01.2024 तक पिलियन रायडर सहित दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट धारण करने एवं चार पहिया वाहन सवार द्वारा अन्य सवारी सहित सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध विशेष अभियान के माध्यम से जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसकी जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई और बताया गया कि इस संबंध में आप अपने अभिभावक आसपास के मित्र एवं पड़ोसियों को भी जागरूक करें। यातायात पुलिस शहर वासियों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं दुर्घटनाओं से बचें।