Rewa

मऊगंज जिले में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए किया गया है प्रकोष्ठ का गठन टोल फ्री नं. 07663-299023 पर की जा सकती है शिकायत

मऊगंज जिले में ग्रीष्म ऋतु में जनजनित बीमारियों एवं संभावित पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण नियंत्रण एवं रोकथाम एवं पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसका टोल फ्री नं. 07663-299023 है।

कंट्रोल रूम प्रभारी एके पाण्डेय अनुरेखक मोबाइल नंबर 9424354390 प्रात 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दिनेश दुबे मोबाइल नंबर 9993215602, प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक, मोहम्मद इसराइल मोबाइल नंबर 8085368236, दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक, दिनेश कोल मोबाइल नंबर 9644632404 दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक तथा भूपेन्द्र अहिरवार मोबाइल नंबर 8109785974 अवकाश के दिनों में प्रथम पाली में प्रात 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री उपेन्द्र रावत गोबाइल नंबर 8962824478 तथा द्वितीय पाली में श्री उमा प्रसाद मिश्रा दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक मोबाइल नंबर 7000676135 उक्त कार्य का संपादन कर रहे हैं।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड मऊगंज अमित शाह ने बताया है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड मऊगंज सहायक यंत्री केबी सिंह मोबाइल नंबर 9755672540 ब्लाक समन्वयक, विकास सिंह मोबाइल नंबर 9424610005 ब्लाक समन्वयक हनुमना श्रीमती श्यामयती पटेल मोबाइल नंबर 9685334366 एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड त्योंथर सहायक यंत्री एपी लियारी मोबाइल नंबर 9589135484 ब्लाक समन्वयक अमित मिश्रा मोबाइल नंबर 9893401548 एवं नईगढ़ी ब्लाक समन्वयक श्रीमती प्रियंका भारती मोबाइल नंबर 9827276681 पर संपर्क किया जा सकता है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp