Madhya PradeshState

विंध्य से सटे इस जिले की इस बेटी का हुआ सलेक्सन बनी मिसाल जानिए कहां

विंध्य से सटे इस जिले की इस बेटी का हुआ सलेक्सन बनी मिसाल जानिए कहां

कटनी जिले की बेटी का हुआ सलेक्सन बनी मिसाल जानिए कहां आज के दौर में महिलाओं की ताकत किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है, ऐसे में विंध्य से सटे कटनी जिले की रहने वाली बेटी मुस्कान विश्वास का 19 साल से कम उम्र की महिलाओं की क्रिकेट टीम में चयन हुआ है । वह अपने जिले में क्रिकेट खेलने वाली पहली क्रिकेटर लड़की बन गई, जिस पर हमारे जिले को गर्व है। मध्य प्रदेश और कर्नाटक के बीच सेमीफाइनल मुकाबला चल रहा है, जहां मुस्कान बिस्वास एक ऑलराउंडर के रूप में खेल रही है।,

राज्य क्रिकेट संघ के सचिव राजेश डेविड ने जानकारी दी है कि मुस्कान विश्वास को अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो उन्हें महिला आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है। मुस्कान विश्वास का प्यार अद्भुत है. जीवन का एक लक्ष्य एक प्रसिद्ध महिला क्रिकेटर बनना और अपने माता-पिता का सपना पूरा करना है।

वह बचपन से ही अपने पिता को कोच मानकर अपना सारा समय बिताई हैं और क्रिकेट के बारे में सभी महत्वपूर्ण चीजें सीखती हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज की बहुत बड़ी फैन हैं. क्रिकेट में जिस तरह विराट कोहली और मिताली राज ने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाया इस प्रकार मुस्कान विश्वास भी अपना नाम रोशन करना चाहती हैं।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp