SingrauliState

चोरो ने किया किराना दुकान मे सेंधमारी, टीम गठित कर 12 घंटे के भीतर मशरूका के साथ आरोपी गिरफ्तार

चोरो ने किया किराना दुकान मे सेंधमारी, टीम गठित कर 12 घंटे के भीतर मशरूका के साथ आरोपी गिरफ्तार

Sunday, December 24, 2023
9:35 PM

सिंगरौली । चोरो ने किया किराना दुकान मे सेंधमारी, टीम गठित कर 12 घंटे के भीतर मशरूका के साथ आरोपी गिरफ्तार किया गया। यह पूरा मामला बरगवा थाना क्षेत्र के बड़ोखर का बताया जाता है।

बताया जाता है की बीते 23 दिसंबर को फरियादी रोहणी प्रसाद गुप्ता पिता मुकुन्दलाल गुप्ता उम्र 47 वर्ष निवासी बडोखर थाना बरगवा उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 22 दिसंबर को रात 10.00 बजे किराना दुकान बन्द कर घर मे खाना पीना खाकर सो गया था, सुबह 7 बजे दुकान खोला व दुकान की सफाई कर रहा था,

तो पडोसी उमेश कुमार उपाध्याय बताया कि आपके किराना दुकान के पीछे की ईट का दीवाल टूटी है और कुछ बोरिया पडी हुई है। तब गोदाम के पीछे जाकर देखा तो ईट निकली हुई थी सामान बिखरा हुआ था, तब मैं जाकर सामान देखा तो तम्बाकू की 12 बोरी, घडी निरमा पाउडर की 05 बोरी नही था। जिसका कीमती करीबन 60000 रूपये है। जिसे कोई अज्ञात चोर गोदाम की पक्की दीवाल तोड़कर चोरी कर ले गये है। कि रिपोर्ट पर अपराध क. 1024/2023 धारा 457,380 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

सूचना उपरान्त एस.एच.ओ. ने घटना को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए उप निरी. एस.के. दुबे के नेतृत्व में टीम गठित किया, टीम ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए सुरागरसी कर संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारम्भ किया। जिसमे आरोपी विकाश कुमार साकेत, चॉद साकेत उर्फ चंदू एवं राजू साकेत सभी निवासी बडोखर थाना बरगवों के मेमोरण्डम कथन लेख किये गये, जो जुर्म करना स्वीकार किये तथा चोरी गया मशरूका तम्बाकू 12 बोरी, घडी निरमा पाउडर 5 बोरी कीमती 60000 रूपये मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान जप्तकर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपीगण विकाश साकेत पिता स्व.प्रदुमन साकेत उम्र 20 वर्ष साकिन बडोखर, चॉद साकेत उर्फ चंदू पिता बाबूलाल साकेत उम्र 19 वर्ष साकिन बडोखर एवं राजू साकेत पिता तनगू साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी बडोखर को को गिरफ्‌तार कर न्यायालय पेश किया गया है। जिसे जेल भेज दिया गया।

उक्त कार्यवाही मे यूसुफ कुरैसी पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्ग दर्शन मे शिवकुमार वर्मा अति. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, केके पाण्डेय एसडीओपी मोरवा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी बरगवा आरपी सिंह के नेतृत्व की गई। इस कार्यवाही मे सराहनीय भूमिका उप निरी. शिवकुमार दुबे, स.उ.नि. पंकज सिंह, प्र.आर. अनूप मिश्रा, प्र.आर. राजकुमार विश्वकर्मा, प्र.आर. रामनिवास यादव, आर. प्रतीक कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp