15 दिसम्बर को होगा अमलोरी परियोजना में कलिंगा ओबी कंपनी के खिलाफ में घेराव-राजेश सोनी
15 दिसम्बर को होगा अमलोरी परियोजना में कलिंगा ओबी कंपनी के खिलाफ में घेराव-राजेश सोनी
सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सिंगरौली एनसीएल के अमलोरी परियोजना में ओबी हटाने के लिए कलिंगा कॉमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी को कार्य मिला हुआ है,जिसमे स्थानीय लोगो को रोजगार बिल्कुल भी नही दिया जा रहा है,कलिंगा कंपनी के कर्मचारी युवाओं को नौकरी देने के नाम पर मोटे रकम की वसूली कर रहे है,यहाँ तक कि जिले के बेरोजगार युवाओं को कंपनी के ऑफिस तक नही जाने दिया जाता है,जिनका कंपनी के कर्मचारियों के साथ अच्छा सांठ गांठ है,उनको एनसीएल के सीआईएसएफ अधिकारी जाने की अनुमति देते हैं,
और जो बेरोजगार युवा अपनी सेटिंग नही कर पाते हैं,उनको सीआईएसएफ गेट से ही बाहर भाग दिया जाता है,जो कि अत्यंत निंदनीय है,इस मुद्दे को जिला प्रशासन एवं एनसीएल प्रबंधन को मिलकर संज्ञान में लेना चाहिए,ऐसे कारनामों को रोकने के लिए जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने जिला कलेक्टर एवं एनसीएल महाप्रबंधक को ज्ञापन भी दिए हैं,और उस ज्ञापन में मांग किया गया है कि यदि 14 दिसम्बर 2023 तक जिले के स्थानीय निवासियों एवं विस्थापित परिवार को नौकरी देकर 70 प्रतिशत की सूची उपलब्ध नही कराया गया तो 15 दिसम्बर 2023 को कलिंगा कंपनी के खिलाफ में स्थानीय बेरोजगार युवाओं एवं विस्थापित परिवार के साथ मिलकर सीजीएम ऑफिस का घेराव करेंगे और जरूरत पड़ा तो माइंस के अन्दर घुस के चक्का जाम हड़ताल करेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन एवं एनसीएल प्रबंधन की होगी।