कल मच गया था हड़कंप, अब 3 लोग पकड़े गए… RBI ऑफिस को उड़ाने की दी थी धमकी!
Wednesday, December 27, 2023
5:39 PM
Mumbai स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में मुंबई (Mumbai) की क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को पकड़ा है. इन लोगों ने ईमेल के जरिए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के इस्तीफे की मांग भी की थी. जांच करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों लोगों को वडोदरा (Vadodara) से हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि भेजे गए ई-मेल में देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank समेत ही ICICI Bank में भी बम रखे जाने की धमकी दी गई थी.
RBI को भेजे गए धमकी भरे E-mail के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने आनन-फानन में अपनी तफ्तीश शुरू कर दी और जांच के दौरान तीन लोगों को गुजरात के वडोदरा से उठाया है. खास बात ये है ये तीनों ही लोग आपस में दोस्त और रिश्तेदार हैं. जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की पहचान आदिल रफीक के रूप में की गई है, जबकि दूसरा शख्स उसका रिश्तेदार और तीसरा उसका दोस्त है. हिरासत में लेकर इन तीनों से पूछताछ की जा रही है और धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए डिवाइस का भी पता लगाया जा रहा है.