विशाखापट्टनम जा रही Air India की फ्लाइट में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, जांच में खबर निकली झूठी

नई दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही Air India की एक फ्लाइट में मंगलवार देर रात बम की अफवाह से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस अफवाह के बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और विमान की जल्दबाजी में जांच की गई, लेकिन यह खबर झूठी निकली। विशाखापट्टनम में सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान की पूरी जांच की गई और पुष्टि हुई कि बम की खबर केवल एक अफवाह थी।
विमान की सुरक्षित लैंडिंग और जांच
विशाखापट्टनम एयरपोर्ट के निदेशक एस राजा रेड्डी ने जानकारी दी कि किसी ने दिल्ली पुलिस को फोन करके विमान में बम होने की सूचना दी थी। इस सूचना के बाद पुलिस ने विमानन कंपनी और विशाखापट्टनम हवाई अड्डे को सतर्क कर दिया। रेड्डी ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से लैंड हो गया और जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि बम की खबर गलत थी। इस विमान में कुल 107 यात्री सवार थे।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिली हो। कुछ दिन पहले मुंबई से उड़ान भरने वाली एक एयर इंडिया की फ्लाइट में 135 यात्रियों और क्रू मेंबर्स के साथ बम की धमकी मिली थी, जिसके कारण विमान को थिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा था। दरअसल, विमान के टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर बम की धमकी लिखी मिली थी। बाद में जांच में यह भी एक फर्जी खबर साबित हुई।
इंडिगो की इमरजेंसी लैंडिंग
इसी प्रकार, शुक्रवार रात कोलकाता एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को कुछ ही मिनट बाद इंजन में तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंडिगो फ्लाइट 6E0573 ने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (NSCBI) हवाई अड्डे से रात 10:36 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण 10:53 बजे आपातकालीन स्थिति में वापस लौटना पड़ा।
इस प्रकार की घटनाओं ने सुरक्षा के प्रति सजगता और भी बढ़ा दी है। हालांकि, हवाई अड्डे और विमानन कंपनियों द्वारा सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।