Sidhi news शुरू होने से पहले ही नष्ट हो गई पानी की टंकी रौहाल में गुणवत्ता विहीन टंकी का हुआ निर्माण
Sidhi news सीधी। जिला और भ्रष्टाचार का एक गहरा नाता है लेकिन भ्रष्टाचार अगर विधायक के गृह ग्राम में हो जाए तो एक बड़ी बात निकलकर सामने आ जाएगी। जहां इस बार क्षेत्रीय विधायक के गांव में ही भ्रष्टाचार की एक बड़ी पराकाष्ठा देखने को मिली है।
नल जल योजना के तहत सभी को पानी की सौगात देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की योजना है लेकिन उनकी इस योजनाओं को पाटिल लगाने के लिए ठेकेदार और कुछ अधिकारी मिलकर एक बड़ा खेल कर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि खुद विधायक के गांव में भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है
लेकिन विधायक को इस बात का पता ही नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार विधायक के गृह क्षेत्र रौहाल में लोगों के पीने के लिए पानी की टंकी का निर्माण शासन के द्वारा कराया गया है जहां साफ और स्वच्छ पानी लोगों तक उपलब्ध हो इसके लिए यह कार्य कर रही है। लाखों रुपए की लागत से निर्मित पानी की टंकी तो बना दी गई लेकिन पहले ही टेस्टिंग में वह फेल हो गई। टंकी में दरारें आ गई जिसकी वजह से पानी का सीपेज़ बढ़ गया और पानी टंकी में रुक ही नहीं रहा था।
पाइप में भी किया गया भ्रष्टाचार
पानी की टंकी का निर्माण कार्य तो घटिया था ही लेकिन उसके अलावा पानी की टंकी से जो सप्लाई लोगों के घरों तक पहुंचती है। उसके पाइप को भी उन्होंने नहीं छोड़ा है। यह टंकी 125 किलोलीटर की थी जिसमें 1200 मीटर की में पाइप स्वीकृत हुई थी लेकिन यह पाइप 1200 मीटर की है ही नहीं उसमें भ्रस्टाचार कर कर दिया गया। इतना ही नहीं वितरण की पाइप 11000 मी करनी थी लेकिन इसमें भी बंदर वाट लगातार किया जा रहा है।