सीधी-सिंगरौली के संसाधनों को लूटा जा रहा है : कमलेश्वर पटेल

सीधी-सिंगरौली के खनिज संसाधनों को भाजपा सरकार द्वारा लूटा जा रहा है, यहां के पुश्तैनी रूप से बसे हुए आदिवासी,पिछड़ा वर्ग एवं अन्य वर्ग के निवासियों को उजाडा जा रहा है। उक्त विचार सीधी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने आज देवसर विधानसभा क्षेत्र की के विभिन्न ग्रामों की आमसभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार कुछ उद्योगपतियों को देश की संपत्ति देकर उन्हें अमीर बना रही है, वहीं मध्यवर्गीय व गरीब और गरीब बनता जा रहा है । राष्ट्र की संपत्ति देश की धरोहर है, जिसे देने का अपराध भाजपा की सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा राजधानी सिंगरौली से यात्रियों की सुविधा के लिए पैसेंजर ट्रेन को कई हफ्तों तक बंद कर दिया जाता है, वहीं देश के उद्योगपति अडानी और अंबानी के कोयले की माल गाड़ियों जिनकी संख्या में पिछले दो साल में अत्यधिक वृद्धि कर दी गई है और इस क्षेत्र का कोयला उन्हें दिया जा रहा है।
यहां के निवासी बीमार परिजनों एवं बेटे बेटियों को पढाने के लिए रेल मार्ग से नहीं जा पा रहे है । उन्हें खराब सड़क मार्ग से भोपाल, इंदौर व अन्य स्थानों पर जाना पड़ रहा है । यह केंद्र की भाजपा सरकार की दोहरी नीति है जिसमें वह अमीर को अमीर बना रही है और गरीब को और गरीब कर रही है।
श्री पटेल ने आगे कहा कि हालत बहुत खराब हो चुकी है। युवा, किसान, महिला व मजदूर सबके हालत खराब है। बदलाव के लिए कांग्रेस नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार केन्द्र में बनने जा रही है