थाना लौर जिला मऊगंज पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल से पिट्ठू बैग में नशीली कफ सीरप कोरेक्स की तस्करी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया
Mauganj news पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्रीमती रसना ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पु.अधी. मऊगंज श्री अनुराग पाण्डेय तथा एसडीओपी मऊगंज श्रीमती अँकिता शुल्या के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी लौर जगदीश ठाकुर एवं हमराह स्टाफ के द्वारा – दिनाँक 12.11.24 को देहात भ्रमण दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भोलरा तिराहा से हर्ष साकेत अपने साथी अशोक साकेत के साथ बिना नम्बर की यमहा स्लूटो मोटरसायकल से पिट्ठू बैग मे नशीली कफ सिरफ कोरेक्स लेकर निकलने वाला है,
प्राप्त मुखबिर सूचना पर विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए घेराबँदी कर दोनो आरोपी हर्ष साकेत उर्फ लल्लू साकेत पिता राजभान साकेत उम्र 24 वर्ष नि. रघुनाथगंज थाना मनगवां जिला रीवा 02. अशोक साकेत पिता मणिराज साकेत उम्र 23 वर्ष निवासी हर्दिहा थाना लौर जिला मऊगंज (म.प्र.)। को बिना नम्बर की यमहा स्लूटो मोटर सायकल सहित पकड़ा गया एवं उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 60 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप जिसका
उपयोग नवयुवकों द्वारा नशे के रूप मे किया जा रहा है, बरामद की गई, बरामद नशीली कफ सिरप के संबंध मे दोनो आरोपियों का कृत्य धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट का अपराध पाए जाने से बरामद कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप व बिना नम्बर की यमहा स्लूटो मोटर सायकल को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं दोनो आरोपियों के विरुद्ध अपराध का पँजीयन किया जाकर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है, एवं उनके सहयोगी नशे के
कारोबारियों की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
01. हर्ष साकेत उर्फ लल्लू साकेत पिता राजभान साकेत उम्र 24 वर्ष नि. रघुनाथगंज थाना मनगवां जिला रीवा ।
02. अशोक साकेत पिता मणिराज साकेत उम्र 23 वर्ष निवासी हर्दिहा थाना मऊगंज जिला मऊगंज (म.प्र.)।
बरामद मशरूका
1- एक नीले कलर के पिट्ठू बैग में 60 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप जप्त किया गया।
2- एक नग बिना नम्बरी यमहा स्लूटो मोटर सायकल जप्त किया गया। जप्त मशरुका कुल कीमती लगभग 178,000/- ( एक लाख अठत्तर हजार)
विशेष योगदान**- उप निरी. जगदीश ठाकुर थाना प्रभारी लौर, सउनि दिलराज सिंह चौहान, आर. अरुणेन्द्र सिंह, अजय मौर्य, सूरज तिवारी, अखिल सिंह, मुकेश कुमार, रविशंकर रावत।