कल्पना चावला की स्मृति में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रीवा 01 फरवरी 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने घोषणा की कि रीवा के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का नाम कल्पना चावला महाविद्यालय किया जाएगा। साथ ही महाविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग की ब्रांच भी खोली जाएगी। उप मुख्यमंत्री कल्पना चावला की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं कल्पना कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि हम सभी को कल्पना चावला के जीवन को आत्मसात करना चाहिए। विद्यार्थियों को उनके जीवन से सीख लेकर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। उप मुख्यमंत्री ने कल्पना चावला की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उन्होंने कहा कि कल्पना चावला की प्रतिमा लगने से रीवा का गौरव बढ़ा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सराहनीय प्रस्तुतियाँ दीं। इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष बीपी सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्य अतिथि ने डॉ आरती सक्सेना, डॉ विभा श्रीवास्तव, डॉ आरएन पटेल, सेवानिवृत्त प्राचार्य बाल्मीकि मिश्रा तथा आरती तिवारी को सम्मानित किया।