सिंगरौली टाइगर। देवसर विकासखंड अंतगर्त 67 वीं संभागस्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता सत्र 2023-24 अंतर्गत देवसर के स्व.लक्ष्मीकांत पाठक स्टेडियम में विगत दिन सोमवार से मंगलवार तक दो दिवसीय खेल कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें संभाग के चारों जिलों क्रमशः रीवा,सतना,सीधी एवं सिंगरौली के यू-17 व यू-19 के बालक व बालिकाएं सम्मिलित रही। गौतरलब है कि खेल के अंतर्गत एथलेटिक्स,कबड्डी,बोक्सिग व योगा का आयोजन संयुक्त रूप से स्व लक्ष्मीकांत पाठक स्टेडियम देवसर के खेल मैदान व कन्या देवसर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में खेल के शुभारंभ के मुख्य अतिथि एसबी सिंह शिक्षा अधिकारी सिंगरौली रहे एवं कार्यक्रम शुभारंभ के सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
वही खेल कार्यक्रम के द्वितीय दिवस खेल के सफल आयोजन पश्चात दिन मंगलवार को मुख्य अतिथि कार्यालय संयुक्त लोक शिक्षण रीवा से केपी तिवारी उप संचालक लोक शिक्षण रीवा,किरण अवस्थी सहायक संचालक खेल एवं संगीता त्रिपाठी सहायक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रीवा रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के समक्ष संभाग स्तरीय खेल कार्यक्रम के दौरान अच्छे प्रदर्शन से आगामी दिनों राज्य स्तरीय खेल के लिए चयनित खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर देश प्रदेश में नाम रोशन करने का आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। साथ ही शानदार आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एस बी सिंह ने सभी खिलाड़ियों सहित आयोजन में सहभागीय सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की है जिसमें प्रमुख रूप से जिला क्रीड़ा अधिकारी एल.के. पाण्डेय,डॉ अरुण चतुर्वेदी जिला समन्वयक आई टी सेल एवं देवसर के समस्त प्राचार्य और सुनील द्विवेदी आदि की सराहनीय भूमिका रहीं।