Rewa news भोजमुक्त महाविद्यालय परीक्षा केंद्र चाकघाट सेन्टर में केंद्राध्यक्ष डॉ गौहर हसन खुलेआम नकल की खोल रखें है दुकान परीक्षार्थी खुलेआम परीक्षा में नकल करते देखे जा सकते है

भोजमुक्त महाविद्यालय परीक्षा केंद्र चाकघाट सेन्टर में केंद्राध्यक्ष डॉ गौहर हसन खुलेआम नकल की खोल रखें है दुकान परीक्षार्थी खुलेआम परीक्षा में नकल करते देखे जा सकते है
रीवा के चाकघाट में भोज मुक्त विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल सामने रखकर नकल करते नजर आए छात्रों का कहना है कि नकल करने कि लिए उन्होंने 1500 रुपए दिए हैं। परीक्षा मंगलवार को थी, जिसका वीडियो आज बुधवार को सामने आया है। वीडियो में सभी छात्र मोबाइल से नकल करते दिख रहे हैं। मामला चाकघाट के अशासकीय नेहरू स्मारक कॉलेज का है। यहां कॉलेज में भोज ओपन युनिवर्सिटी की परीक्षा आयोजित की जा रही थी।
उच्च शिक्षा विभाग अतिरिक्त संचालक डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि वीडियो को बड़ी गंभीरता से लिया गया है। जांच के निर्देश दिए हैं। वीडियो में छात्र रुपए देकर नकल करने की बात कबूल रहे हैं। इस आधार पर भी जांच की जा रही है।

नकल कराने लिए 1000 से 1500 रुपए दिए छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय प्रबंधन खुद नकल कराने की व्यवस्था करता है। परीक्षा दे रहे छात्रों ने ऑन कैमरा बताया कि हर छात्र से 1 हजार से लेकर 1500 रुपए लिए जाते हैं। इस वजह से हमें नकल करने की छूट दी गई है। कॉलेज में 60 परीक्षार्थी दे रहे थे एग्जाम