चार धाम यात्रा पर निकली बस शिवपुरी में जली:महाराष्ट्र के बुलढाणा के 30 लोग सवार थे,
चार धाम यात्रा पर निकली बस शिवपुरी में जली:
महाराष्ट्र से चार धाम यात्रा पर निकली बस में शिवपुरी में आग लग गई। धुआं देखकर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी, तुरंत सभी यात्री उतर गए। कुछ ही देर में बस पूरी तरह जल गई। सूचना पर पहुंची कोलारस नगर परिषद की फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
हादसा शुक्रवार दोपहर कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर बैरसिया क्रॉसिंग के पास हुआ। प्रारंभिक पड़ताल में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र के बुलढाणा से 60 लोग दो बस में सवार होकर 15 मई को चार धाम यात्रा पर निकले थे। इनमें से रजिस्ट्रेशन नंबर MH04 GP 0144 की बस में आग लगी।
बुलढाणा निवासी यात्री रवींद्र ने बताया, ‘बस के फ्लोर से धुआं उठता देखा तो हम उतर गए। सभी सुरक्षित हैं लेकिन सामान जल गया है। अगर उतरने से 2 मिनट भी लेट हो जाते तो बड़ी घटना घट सकती थी।’ वहीं, प्रकाश राठौर ने बताया कि बस के AC में शुरू से ही दिक्कत थी। रास्ते में दो बार उसे सुधरवाया गया था। हो सकता है कि इसकी वायरिंग शॉर्ट होने से आग लगी हो।
राठौर ने कहा, ‘गायत्री ट्रेवल्स को प्रति व्यक्ति 19 हजार रुपए का भुगतान किया था। हमारी बस में 18 महिलाएं और 8 बच्चे भी सवार थे। दोनों बसें आगे-पीछे चल रही थीं। 15 दिन की यात्रा थी लेकिन यह बस पहले दिन से ही दिक्कत देने लगी थी।’