शिक्षक पर लगा छात्र के साथ मारपीट का आरोप रीवा – मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा गाव मे संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर मे कक्षा 4 मे पढ़ने वाले छात्र की फीस न जमा करने पर जमकर पिटाई की गई है, जिससे उसका सिर फट गया और चार टाके लगे है, घटना कल बीते शनिवार की बताई जा रही है, विद्यालय के प्राचार्य ने धमकी देकर मामले को दबाना चाहा पर आज रविवार को छात्र के साथ हुऐ मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया मे वायरल हो गया, बताया जाता है की राज दुवेद्धी पुत्र ओमप्रकाश द्विवेदी निवासी हाटा जो सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय हाटा में कक्षा चार का छात्र है,।
एक माह की फीस 800 रूपये बकाया थी, प्रमोद यादव विद्यालय के प्राचार्य हैं और उनका बेटा विद्यालय में शिक्षक है, एक माह की फीस जमा करने मे देरी हो जाने के कारण प्राचार्य का गुस्सा आसमान चढ गया, प्राचार्य का गुस्सा देखा शिक्षक बेटा भी पहुचा और छात्र को फर्श में पटक दिया, जिससे छात्र के सिर में गंभीर चोटे आ गई, छुट्टी होने के बाद जब छात्र लहू लुहान होकर अपने घर पहुंचा तो परिजनों के होश उड़ गए,
उसके सिर में गंभीर चोटें लगी थी परिजन उसे लेकर रात में ही हटा पुलिस चौकी पहुंचे और लिखित में रिपोर्ट लिखाई, प्राचार्य को जैसे ही मालूम हुआ की परिजन क्षात्र को लेकर पुलिस थाना गये है वह मामले को दवाने का खूब प्रयास किया पर छात्र के साथ हुई मारपीट का आज रविवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई, माना जा रहा है कि अब इस मामले में पुलिस जल्द अपराध दर्ज कर सकती है।