SidhiState

शासकीय योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से लक्षित लाभार्थियों को मिले- विश्वामित्र पाठक

विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य हर उस व्यक्ति तक पहुंचना है जो किसी कारणवश सरकार की योजनाओं से वंचित रह गया है। मोदी जी के गारंटी की गाड़ी जहां-जहां जा रही है लोगों की उम्मीदें एवं आशाएं पूरी हो रही हैं। संकल्प यात्रा की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब शासकीय योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से लक्षित लाभार्थियों को मिले।

उक्त आशय के विचार विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में व्यक्त किए। गुरुवार 28 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प महा अभियान के क्रम में विधानसभा क्षेत्र सिहावल की ग्राम पंचायत कोरौली कला एवं चमरौहा में यात्रा पहुंची जहां पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का रोली चंदन लगाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुरुआत हुई। कार्यक्रम में विभाग प्रमुखों द्वारा विभाग में संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही शिविर स्थल पर ही पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

विधायक श्री पाठक ने अभियान में शामिल योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित जन समुदाय से पात्रता अनुसार लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं आवागमन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य में सुविधाओं में विस्तार के साथ ही क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या ऐरा प्रथा तथा आवारा पशुओं की समस्या से निजात के लिए गौअभ्यारण अथवा चारागाह बनवाकर समस्या से निजात दिलाए जाने के प्रयास होंगे। मुख्य अतिथि ने उपस्थित अधिकारियों से लोगों की समस्याओं का त्वरित एवं समय सीमा में निराकरण कर लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया ताकि किसी गरीब को परेशान ना होना पड़े। चमरोहा में नल जल योजना शीघ्र चालू करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp