एल्बम सांग ‘सिस्टम हैं हम’ की विश्वट्रेंडिंग चार्ट में धूम…
सिटी टाइगर, रीवा। 26-जून-2024
रीवा, विंध्य की धरती प्रतिभाओं से भरी पड़ी है,यहाँ के युवा कला के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। 6 जून 2024 को सुबह 7 बजे शिवम पंडित के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो सॉन्ग ‘सिस्टम हैं हम’ रिलीज हुआ ही था की महज 24 घंटे के अंदर आ गया इंस्टाग्राम के विश्व ट्रेंडिंग चार्ट में और लगातार 18 दिन से ट्रेंडिंग में है जिस पर 5 हजार से अधिक रील बन चुकी है यह विंध्य के लिए अपने आप में गर्व का विषय है। जिसके मुख्य कलाकार हैं बघेली के जाने माने कलाकार अविनाश तिवारी,विंध्य के उभरते युवा कलाकार शिवम पंडित और अभिनेत्री शिवानी सिंह शिवन्या। इसके साथ ही भोजपुरी की जानी मानी गायिका शिल्पी राज और रीवा के चर्चित युवा गायक सत्यम तिवारी ने इस गीत को अपनी सुमधुर आवाज दी है। इस प्रोजेक्ट के निर्माता हैं युवा समाजसेवी दीपक मिश्रा ‘बोस‘ जो अपनी कुशल कार्यशैली के लिए चर्चित हैं और इसके निर्देशक हैं कान्हा मिश्रा जो युवा जोश के रूप में जाने जाते हैं।
‘सिस्टम हैं हम’ एल्बम सांग के गीतकार हैं प्रकाश चौबे और संगीतकार हैं अभिराम पांडेय जिन्होंने अब तक अनेकों सुपरहिट भोजपुरी गानों को संगीत से सजाया है। इसके अलावा, कैमरा मैन के रूप में तथा एडिटिंग में अपना हुनर दिखाया है इरशाद अरब ने। इस एल्बम सांग का डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन विंध्या सीरीज कंपनी द्वारा 200 से अधिक प्लेटफार्मों में रिलीज किया गया है। इस गाने में खाशियत है की यह न केवल अपने आधुनिक संगीत और वात्सल्यपूर्ण बोलों के लिए जाना जा रहा है, बल्कि मुख्य युवा कलाकारों की शानदार प्रस्तुति के लिए भी जाना जा रहा है। इस एल्बम के रिलीजिंग के बाद युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और युवा तेजी से इसमें रील बना रहे हैं।
शिवम पंडित अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Shivam Pandit के माध्यम से दर्शकों व श्रोताओं के लिए अक्सर कुछ नया लेकर आते हैं यही कारण है की उनको दर्शकों का अपार स्नेह मिल रहा और पब्लिसिटी लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं विंध्य के उभरते 20 वर्ष के युवा कलाकार शिवम पंडित ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस गाने के माध्यम से हम दुनिया को बताना चाहते हैं की बिना अश्लीलता फैलाए हुए भी रंगदारी के गाने बनाए जा सकते हैं जिसे युवा पीढ़ी खूब पसंद करती है, साथ ही इस गाने के निर्देशक कान्हा मिश्रा ने बताया की विंध्य क्षेत्र के कलाकारों के साथ मिलकर लगातार हम अच्छे गाने और भविष्य में फिल्में भी लाएंगे, जिससे विंध्य में रोजगार के नए संसाधन बनेंगे। ‘सिस्टम हैं हम’ एल्बम सांग में निर्माता,निर्देशक,कलाकार,गीतकार,संगीतकार व एडीटर सभी युवा वर्ग हैं इसलिए युवाओं में इस एल्बम का काफी उत्साह देखा जा रहा है यही कारण है की रिलीज होने के 24 घंटों के भीतर यह गाना ट्रेंडिंग में आया और अब तक ट्रेंडिंग में है।
इस गाने को यूट्यूब के साथ ही अविनाश तिवारी ऑफिशियल फेसबुक पेज पर भी रिलीज हुए 1 हफ्ते हो चुके हैं जिस पर डेढ़ लाख से अधिक दर्शकों और श्रोताओं ने देखा-सुना है , दर्शकों तथा श्रोताओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और सोशल मीडिया विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द ही यह गीत मिलियन व्यूज पार करेगा।