सिंगरौली। मो.यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली द्वारा अयोध्या में आगमि 22-01-2024 को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के तारतम्य में सिंगरौली जिले में विभिन्न आयोजन किये जाने के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई बैठक। आज शुक्रवार को रुस्तमजी कान्फ्रेंसिंग हॉल में बैठक आयोजित की गई जिसमें पीए परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, कृष्ण कुमार पाण्डेय एस.डी.ओ.पी. सिंगरौली, राहुल कुमार सैयाम एस.डी.ओ.पी. देवसर, आशीष जैन एस.डी.ओ.पी. चितरंगी एवं समस्त थाना चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में 21-22-01-2024 को जिले में आयोजित होने वाले शोभा यात्रा, भजन किर्तन, प्रसाद वितरण, भण्डारा आदि कार्यक्रम के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में बैठक आयोजित की जाकर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये। 22 दिस्म्बर को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा आयोजित होने वाले कार्यकम में शामिल होने जिला अन्तर्गत जिलों के श्रद्वालु अयोध्या जावेगें। अतः सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी अपने-अपने जिले के रेल्वे स्टेशनों, बस स्टैण्डों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाकर सुनिश्चित करेगें कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं यात्रियों के साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटित न होने पाए।थाना प्रभारी अपने-अपने जिलें के नेशनल हाइवे एवं स्टेट हाइवे में लगातार पेट्रोलिंग करावें कि ताकि किसी प्रकार की वाहन दुर्घटना न होने पाए।उक्त कार्यक्रम में सम्मलित होने काफी अधिक संख्या में श्रद्वालुओं का रेल मार्ग से आवागमन होगा।
अतः संबंधित थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के जी.आर.पी. एवं आर.पी.एफ. प्रभारी से चर्चा कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था लगाया जाना सुनिश्चित करावें। उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर आम जनता द्वारा प्रभात फेरी निकाल जावेगी। अतः थाना प्रभारियों को प्रभात फेरी के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग कराए जाने हेतु निर्देशित करें। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को दृष्टिगत रखते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक स्थलो में कोई आवंछनीय वस्तु डालकर अथवा फेककर या पोस्टर बैनर लगाकर एवं लगे हुये पोस्टर बैनर को खराब (आपत्तिजनक टिप्पणी कर) विवाद या मौहाल खराब करने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। अतः सभी थाना प्रभारी अपने छेत्र के धार्मिक स्थालो की दिनांक 22.01.24 तक नियमित रूप से नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त चेकिग करावें, ताकि इस प्रकार की घटना घटित न हो सके।थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए लगातार पेट्रोलिग कराना सुनिश्चित करें