Breaking NewsState

Madhya Pradesh में पटाखा फैक्ट्री में अचानक बड़ा धमका, 40 लोग घायल 50 घर आग की चपेट में, ब्लास्टिंग का वीडियो देख कांप जायेगी आत्मा

एमपी के हरदा में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक बड़ा हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है जबकि 40 लोग घायल हुए हैं। इस ब्लास्टिंग से पूरा शहर सहम गया है धमाके के बाद भीषण आग फैक्ट्री के चारों तरफ फैल गई जानकारी के अनुसार आसपास के करीब 50 घर इस आग की चपेट में आ गए हैं। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं फिलहाल 20 से अधिक लोगों को हरदा के जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है आसपास के जिलों के फायर ब्रिगेड की गाड़ियां हरदा के लिए रवाना हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में सुबह धमाका होने के बाद भीषण आग लग गई फैक्ट्री से उठती आग की लपटे और धुआं का गुब्बार  आसमान में छा गया सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासनिक अमला सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले को संज्ञान में लिया अस्पतालों में तैयारी करने को कहा गया एमपी के सीएम मोहन यादव ने तत्काल घटना को अपने संज्ञान में लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह ,एसीएस अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के लिए निर्देश दिए

भोपाल और इंदौर में मेडिकल कॉलेज एम्स भोपाल में बर्न यूनिट की जरूरत की तैयारी करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा इंदौर और भोपाल से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी जा रही है राहत बचाव कार्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp