Breaking NewsMadhya PradeshNationalRewaState

लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस एवं सड़क सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय एवं पेंटियम प्वाइंट कॉलेज में आयोजित हुआ शिविर…

रीवा।11-01-2023

इस दौरान पेंटियम प्वाइंट ग्रुप के प्रबंध संचालक बी.एन. त्रिपाठी, रीवा RTO मनीष त्रिपाठी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें

सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी 2024 तक मनायाजाना है तथा इस हेतु गतिविधियों आयोजित की जानी है। इसी के अनुक्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा एवं पेंटियम प्वाइंट कॉलेज रीवा में लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शिविर का आयोजन किया गया तथा छात्रों को हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध में बताया गया। इस संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई कि वह घर बैठे अपना लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन स्वयं बनवा सकते हैं।कन्या महाविद्यालय से प्राचार्य श्री मती विभा श्रीवास्तव जी एवं पेंटियम पॉइंट से प्रबंध संचालक श्री ब्रह्मानंद त्रिपाठी जी उपस्थित रहे।


सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do पर क्लिक करें। अब ड्रॉप-डाउन सूची से अपना राज्य चुनें। इसके बाद लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें। फिर आधार विकल्प के साथ आवेदक का चयन करें और अपने धर से ही परीक्षा दें। इसके बाद भारत में जारी किए गए ड्राइविंग लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक करें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Submit via Aadhaar authentication option पर क्लिक करें और फिर सबमिट करें। अब अपना आधार कार्ड विवरण और मोबाइल नंबर जमा करें और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर मिला ओटीपी दर्ज करें। फिर नियम और शर्तों को स्वीकार करने वाले बॉक्स पर क्लिक करें और फिर प्रमाणीकरण बटन पर क्लिक करें। इसके बाद लाइसेंस शुल्क का भुगतान करने के लिए वांछित भुगतान विकल्प का चयन करें। लड़कियों के लिए निशुल्क है। अब परीक्षण के साथ आगे बढ़ना है। आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी और पासवर्ड मिलेगा। फिर दिए गए फॉर्म को पूरा करें और टेस्ट के साथ आगे बढ़ें। टेस्ट पूरा करें। टेस्ट पास करने के लिए आपको 20 में से कम से कम 12 सवालों के सही जवाब देने होंगे। अगर आप टेस्ट में असफल हो जाते हैं, तो आपको टेस्ट के लिए फिर से उपस्थित होने के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा। आपको अपने लर्निंग ड्राइवर लाइसेंस के बाद में एक PDF पूरा करने और हासिल करने के बाद एक कंफर्मेशन मिलेगा।


और इस प्रकार आपका लर्निंग लाइसेंस बन जाएगा जिसकी वैधता 6 माह की होगी। फिर वैधता समाप्त होने के पूर्व में मेन लाइसेंस प्राप्त करना होगा


उपरोक्त कार्यक्रम में कॉलेज का प्रबंधन एवं परिवहन विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा। सड़क सुरक्षा के विषय पर आरटीओ श्री मनीष त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। तथा यह भी बताया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं एवं लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से सारथी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वयं बनवा लें। आज के कार्यक्रम में 250 से अधिक कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित हुए हैं । छात्र-छात्राओं स्वयं से मोबाइल के द्वारा लाइसेंस बनाने का प्रयास किया। आज 100 लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन पद्धति के माध्यम से बनाए गए। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा संबंधी गतिविधियां सप्ताह भर जारी रहेगी ।


About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp