
सिंगरौली। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा मध्यप्रदेश में ध्वनि विस्तारक यंत्रो,लाउडस्पीकरों एवं डीजे साउंड बजाने एवं खुले स्थानो पर मांस मछली एवं अंडे की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर कड़े निर्देश दिए गए थे। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के परिपालन में कलेक्टर अरुण कुमार परमार एवं पुलिस अधीक्षक मो.युसूफ कुरैशी जिले भर में विशेष अभियान चलाकर धर्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्रो लाउडस्पीकर /सम्बोधन प्रणाली के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण के लिये कार्यवाही की जा रही है एवं ऐसे सभी स्थानो से लाउडस्पीकर हटवाये जा रहे है।