एसआईटी सीधी के छात्रों ने युवा उत्सव रीवा में अपना परचम लहराते हुए महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के युवा उत्सव आयोजन मे एसआईटी के छात्र जिला स्तर पर दो विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर संभाग स्तर के लिए चयनित हुए थे। संभाग स्तर पर छात्रों एवं सांस्कृतिक विभाग के सदस्यों की कड़ी मेहनत के बदौलत हास्य नाटिका में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर युवा महोत्सव हेतु चयन हुआ है और जिले एवं संभाग के प्रतिनिधित्व का अवसर प्राप्त हुआ है, साथ ही पाश्चात्य समूह गान में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। बताते चले कि दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव शुक्रवार को संपन्न हो गया।
महोत्सव में सभी नौ जिलो की टीम के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का खुल कर प्रदर्शन करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। महोत्सव के समापन पर युवा कलाकारों ने शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वाद्य वादन, हारमोनियम वादन, शास्त्रीय नृत्य एवं वक्तृत्व कला का प्रदर्शन किया। कलाकारों के वाद्य यंत्र पर छेड़े गए सुर एवं ताल तथा नृत्य की थिरकन ने कार्यक्रम में शमां बांध दी। लोग मंत्रमुग्ध होकर युवा कलाकारों की कलाओं को देखा एवं सुना तथा कलाकारों के प्रस्तुति की सराहना की। महोत्सव में कला का प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित कलाकारों को डीडीसी एवं डीईओ ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
डीडीसी और डीईओ ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। महोत्सव में एक से बढ़ कर एक विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। असफल प्रतिभागियों को फिर से कड़ी मेहनत कर तैयारी करने एवं चयनित प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन करने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडल के निर्णय पर प्रथम स्थान वाले प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे।