सिरमौर : निजी पट्टे की जमीन पर अतिक्रमण कर झोपड़ियां बनाई…
सिरमौर,रीवा।28-10-2024
निजी पट्टे की जमीन पर अतिक्रमण कर झोपड़ियां बनाई… जिससे अतिशीघ्र अतिक्रमण हटाया जाने के लिए भू-स्वामियों की शिकायत पर मौके पर एसडीएम आरके सिन्हा,
टी आई जेपी पटेल , नायब तहसीलदार जाकर झोपड़ी हटाए जाने की दी समझाइश दिए एवं पंचनामा तैयार किए…
गौरतलब है कि नगर परिषद सिरमौर की आराजी नंबर261/2/2,261/3,261/4,261/5से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए एसडीएम आरके सिन्हा ने पुलिस प्रशासन एवम् तसीलदार को निर्देशित किया की भूमि स्वामी राकेश कुमार शुक्ला पिता कालिका प्रसाद शुक्ला शैलेंद्र कुमार द्विवेदी पिता बैद्यनाथ द्विवेदी अंसुइया पिता तीरथ प्रसाद गया प्रसाद पिता रामखेलावन सभी निवासी नगर परिषद सिरमौर के जिस पर ग्राम कररिया के आदिवासी वर्ग के लोग अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण कर रहे हैं ।
अतिक्रमण किए हुए वादग्रस्त भूमिया भूमि स्वामियों की है अति शीघ्र तहसीलदार पटवारी पुलिस प्रशासन जाकर अतिक्रमण हटाकर कार्रवाई कर एसडीएम कार्यालय को अवगत कराए इसी क्रम में टी आई जेपी पटेल अपने पुलिस दल बल के साथ एवम् नायब तहसीलदार मनोज शुक्ला,रमाकांत तिवारी ने मौके पर जाकर अतिक्रमण कारियो को समझाइस देते हुए अतिक्रण किए हुए आदिवासियों की जो झोपड़ी तैयार कर रहने लगे उनकी सूची तैयार कर पंचनामा तैयार किया गया लेकिन मौके पर सिरमौर हल्का पटवारी आर्या उपस्थित नहीं रहे तहसीलदार,एवम टी आई ने अतिशीघ्र झोपड़ी हटाने के लिए कहे लेकिन अतिक्रमण आदिवासी अपने बात पर अडिग रहते हुए कहे की हम लोग कहा जाए हम लोगो को शासन प्रशासन शासकीय जमीन उपलब्ध कराए तभी हम लोग जायेगे तब तहसील दार ने कहे की यदि आप लोग जबरन करेंगे तो कुछ नहीं मिलने वाला हैं बल्कि कार्य वाही होगी अब देखना यह हैं की झोपड़ी हटाई जायेगी या प्रशासन को अपना रुख बदलना पड़ेगा और भूमि स्वामियों को जमीन अतिक्रमण कारियो से मुक्त कराकर दिलाया जायेगा।
वीडियो देखें —