सिंगरौली। लोकसभा निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस नें सिंगरौली जिले से लगे सीमावर्ती राज्य एवं जिले में सुरक्षा बढा दी गई। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा जिले में प्रवेश करने वाले वाहनो की सघन जॉच करने के थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया ।
बार्डर चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी- कर्मचारियों को गुजरने वाले हर गाडी की मुस्तैदी से जॉच करने और अवैध और संदिग्ध परिवहन पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिये गये। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, ऐसे में शराब तथा अन्य संदिग्ध सामग्रियों के अवैध परिवहन के मामले सामने आते है।
इन सभी पर बारीकी से नजर रखने और उन पर प्रभावी कार्यवाही करना बेहद जरूरी है। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु की अपील। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियो द्वारा आम जनता से सवांद कर चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करने एवं भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई साथ ही लोगो से यह अपील की गई।