Breaking NewsSingrauli

Singrauli news अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सुलियरी खदान में फायर फाइटर बनीं दो लड़कियां अब महिलाएं आग लगने की घटना में पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाते हुए नजर आएंगी

अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सुलियरी खदान में फायर फाइटर बनीं दो लड़कियां अब महिलाएं आग लगने की घटना में पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाते हुए नजर आएंगी

Singrauli news सिंगरौली।जब महिलाएं किसी क्षेत्र में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करती हैं, तो यह समाज के हर हिस्से में सकारात्मक परिवर्तन लाता है। इस बात का जीवंत उदाहरण पेश करते हुए, अदाणी फाउंडेशन ने ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों को फायर फाइटिंग प्रशिक्षण देने के लिए एक अनोखी पहल की। इस पहल के तहत अदाणी फाउंडेशन ने परियोजना प्रभावित क्षेत्र- झलरी गांव की  दो प्रतिभाशाली बालिकाओं- रेशमा सोनी और रवीता शाह को चयनित किया और उनके माता-पिता से अनुमति प्राप्त करने के बाद, उन्हें नागपुर स्थित भारतीय अग्निशमन संस्थान में छह महीने का फायर फाइटिंग प्रशिक्षण दिलवाई।

नियुक्ति से सम्बन्धित  प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उन्हें सुलियरी खदान के फायर ब्रिगेड में शामिल कर लिया गया है।इसके पीछे अदाणी फाउंडेशन का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं को अग्नि सुरक्षा के क्षेत्र में दक्ष बनाने के साथ उन्हें आत्मनिर्भरत बनने का अवसर भी प्रदान करना है।  6 महीने के इस फायर फाइटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम को रेशमा और रवीता ने कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत पूरा कर लिया। लेकिन, इस प्रशिक्षण ने उन्हें न सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त किया

बल्कि उन्हें संकट के समय अपनी काबिलियत दिखाने के लिए तैयार भी किया। दीवाली की छुट्टियों के दौरान जब रेशमा और रवीता अपने घर लौटीं तो उन्हें अदाणी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने का मौका मिला। इस दौरान, दोनों ने अपने प्रशिक्षण के अनुभव और प्रगति को साझा किया। फायर फाइटिंग प्रशिक्षण के बाद, रेशमा और रवीता ने अपनी नियुक्ति के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज़ और आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उन्हें सुलियरी खदान के फायर ब्रिगेड में शामिल कर लिया गया है।नागपुर से फायर फाइटर की सफल प्रशिक्षण लेने के उपरांत घर लौटी  रेशमा और रवीता ने  समाज के समक्ष एक मिशाल पेश की हैं। 

शनिवार को अदाणी फाउंडेशन द्वारा उनके सम्मान में आयोजित विशेष समारोह में स्थानीय विधायक डॉ राजेन्द्र  मेश्राम, जनपद सदस्य अमिता पनिका, बजौड़ी की सरपंच दुलमंती सिंह, भलैया टोला के सरपंच गोविन्द वैश्य, जमगड़ी के  सरपंच कृष्णदेव  वैश्य, बजौड़ी के पूर्व सरपंच भगवान सिंह एवं काफी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। अदाणी ग्रुप के तरफ से चीफ ऑफ क्लस्टर बच्चा प्रसाद, क्लस्टर एचआर हेड विकास सिंह, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल गुनमीत सिंह एवं सीएसआर टीम की मौजूदगी रही।  इस मौके पर मौजूद  स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने रेशमा और रवीता की के साथ अदाणी फाउंडेशन द्वारा समाज में दी जा रही योगदान की सराहना की।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp