
सिंगरौली। सिंगरौली नगर निगम वार्ड क्रमांक 38 तुलसी वार्ड के ढोटी मे पूर्व पार्षद विजय कुमार वैश्य जी के गर तक नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया, विकास के लिए वार्ड 38 के पार्षद अनिल कुमार वैश्य एवं अपीलीय समिति सदस्य के प्रयास से 20.47 लाख रुपए (बीस लाख सैतालिश हज़ार रुपए) की राशि से नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन वार्ड 38 पार्षद अनिल कुमार वैश्य के (मुख्य अतिथि) में 07/02/2024 को स्थान- वॉर्ड पार्षद कर्यालय ढोटी के पास किया गया।पार्षद अनिल कुमार वैश्य एवं अपीलीय समिति सदस्य नगर पालिक निगम सिंगरौली ने बताया कि काफी प्रयासों के बाद नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पे पूर्व निगम अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा , महेंद्र सिंह, एड. अवनीश दूबे, अखण्ड दुबे, बृजेश मिश्र, पप्पू राय, दिवाकर वैस, शत्रुघ्न सिंह, दुःखी बैंस, लालता वैस, आदि लोग उपस्थित रहे।