Singrauli news बालू चोरी करने वालो पर लगी लगाम तो बौखला गए बालू रेत माफिया
Singrauli news
मध्य प्रदेश स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल के द्वारा खनिज विभाग ने जब से रेत का ठेका सहकार ग्लोबल कंपनी को दिया है तब से चोरी एवं अवैध परिवहन करने वाले कारोबारी में खलबली मच गई है जानकारी के मुताबिक तथाकथित बालू माफिया जो लंबे समय से रेत की चोरी करते थे उनकी चोरी पर लगाम लगाते ही उनके अंदर बौखलाहट सी छा गई है गलत तरीके से सहकार ग्लोबल कंपनी के अधिकारियों को फसाने की साजिश की जा रही है एक ऑडियो में बात करते हुए
कांग्रेस नेता मनोज शाह आम आदमी पार्टी नेता संदीप शाह सहकार ग्लोबल कंपनी के छोटे कर्मचारियों से बात करते हुए कहा कि अपने बड़े अधिकारियों का नाम लो कि इन्होंने गलत काम करने के लिए बोला है बताने का तात्पर्य है कि विगत दिन हुए खदान में मारपीट में ग्लोबल कंपनी के कर्मचारियों का कोई दोष नहीं बताया गया लेकिन ड्राइवर की गलती के कारण और गाली गलौज देने के कारण हाथापाई हो गई
जिसमें पुलिस के द्वारा एफआईआर भी दर्ज की गई है उसी का मौका उठाकर तथाकथित युवा नेता ने सहकार ग्लोबल कंपनी के कर्मचारी एवं ड्राइवर में झगड़ा हुआ था उसी कर्मचारी को मनोज शाह ने फोन पर बात करते हुए कहा कि अपने उच्च अधिकारियों का नाम लो इन्होंने मारपीट करने के लिए कहा था जिससे तुम्हारा नाम FIR से कटवा देंगे। इससे यह सिद्ध होता है कि तथाकथित बालू माफिया मनोज शाह और संदीप शाह चोरी बंद होने से बौखला गए हैं और पीड़ित लड़के के पिता को लेकर जगह-जगह झूठी शिकायत करवाने में लगे हैं