Singrauli news रेत का अवैध उत्खनन ठेका कर्मचारियों ने रोका तो स्थानीय माफिया ने की मारपीट
रेत के अवैध कारोबार में खाकी और खादी दोनों बदनाम?
Singrauli news रेत ठेका कंपनी के कर्मचारीयों के साथ स्थानीय रेत माफिया ने मारपीट कर ठेका कंपनी के कर्मचारियों के वाहन में तोड़फोड़ की है। ठेका कंपनी के कर्मचारी रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन रोकने पहुंचे थे।
जिस पर स्थानीय माफियाओं ने हमला बोल दिया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों गनियारी में भी रेत के एक ट्रैक्टर से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो चुकी है जबकि एक व्यक्ति अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते हुए पलट गया था जिससे एक ड्राइवर की मौत हो गई थी। अब गनियारी में एक बार फिर रेत के अवैध माफिया रेत ठेकेदार कंपनी के विजिलेंस टीम पर ही हमला बोल दिया है। सोमवार कि अल सुबह तकरीबन 4 बजे बलियरी में साहकार ग्लोबल कंपनी के कर्मचारियों के साथ रेत माफियाओ ने लाठी डंडे से मारपीट की है
साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ करने की साहकार ग्लोबल कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में ले लिया है। माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें ना जिला पुलिस का और ना ही सरकारों का। इस तरह की घटनाओं से साबित होता है कि जिले में अवैध रेत माफियाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लग पा रही। या फिर टेबल के नीचे वाले रिश्ते पुलिस के इतने मजबूत है
कि माफिया पर कार्यवाही करने का जोखिम उठाना उनके बूते की बात नहीं है। चर्चा तो यह है कि इन रेत माफियाओं को स्थानीय नेताओं का संरक्षण रहता है इसीलिए पुलिस पर अक्सर अवैध माफिया की हनक की खबरें बीच-बीच में आती रहती है।