Singrauli news निगरी के ग्रामीणो ने पालक मंत्री को सौपा ज्ञापन, शासकीय तालाब निजी किसान के नाम कैसे प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को जांच के दिए निर्देश, 150 वर्ष से अधिक पुराना तालाब गांव का सार्वजनिक निस्तार

निगरी के ग्रामीणो ने पालक मंत्री को सौपा ज्ञापन, शासकीय तालाब निजी किसान के नाम कैसे प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को जांच के दिए निर्देश, 150 वर्ष से अधिक पुराना तालाब गांव का सार्वजनिक निस्तार
Singrauli news सिंगरौली। मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री एवं सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके सुहिरा अमिलिया के दौरे पर निगरी वाय रोड़ से गुजरते समय शिवपाल तालाब के पास ग्राम पंचायत सरपंच व गांव के सैकड़ों किसानो ने गाड़ी रोक कर ज्ञापन सौंपा। दरअसल निगरी के आराजी नं 282,284,288 पर शासकीय सामुदायिक भवन वर्ष 2017 मे निर्माण हुआ है एवं आगनवाडी भवन केन्द्र क्र 6 भी वर्ष 2017 में निर्माण हुआ है तथा उक्त अराजी नं पर सार्वजनिक तालाब लगभग 150 वर्ष पूर्व से बना हुआ है
जिसमे हर वर्ष शासन द्वारा गहरीकरण भी कराया जाता रहा है तालाब में पक्की घाट का निर्माण भी हुआ है,पूरे गांव के लोगो का नहाने धोने एवं गमी में निस्तार होता है,उक्त अराजी नं पर ही वर्ष 2017-18 मे शासकीय बृक्षा रोपण किया गया है जो पूरी तरह से पेंड पौधे फलदार व छायादार तैयार हो गया है,चूंकि जो आराजी नं 282,284,288 को रामसाचे दुबे द्वारा अपने सरपंची कार्यकाल के दौरान अपने नाम पट्टा बनवा लिया है जो निराधार है
,पूर्व से ही वह आराजी नम्बर मध्यप्रदेश शासन की भूमि थी और आज भी लोग शासन की भूमि ही जानते है,उक्त आराजी नम्बर में सामुदायिक भवन व आगनवाडी भवन के सामने मिट्टी डलवा कर सार्वजनिक निस्तार को अवरूद्ध किया जा रहा है।जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत सरपंच-सचिव एवं सैकड़ों किसानो ने प्रभारी मंत्री को आवेदन दिया है कि जांच कराकर उक्त भू-माफियाओ से जमीन को मध्यप्रदेश शासन कर सार्वजनिक निस्तार के लिए यथावत किया जाय। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जांच सहीं नहीं हुआ तो आन्दोलन भी करेंगे।
