Singrauli

Singrauli news केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने  सिंगरौली और सीधी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज शनिवार को मध्यप्रदेश के सिंगरौली और सीधी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, संगठन प्रभारी प्रज्ञा त्रिपाठी, लोकसभा प्रत्याशी श्री राजेश मिश्रा और सिंगरौली के जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, विधायक श्री रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

जनसभा में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत जनता के आशीर्वाद और श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के प्रभावी कार्यों का परिणाम है। रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उनकी भ्रष्टाचारी नीतियों की आलोचना की और भाजपा द्वारा गरीब, किसान और महिलाओं के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया। श्री राजनाथ सिंह ने देश की सुरक्षा को लेकर भारत की जनता को आश्वस्त किया कि देश की सीमाएं आज पूरे तरीके से सुरक्षित हैं।

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने मध्यप्रदेश के विधानसभा का चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा राजनीतिक विश्लेषकों का मानना था कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा विरोधी लहर के कारण चुनाव में विफल रहेगी, लेकिन जनता का कहना और मानना था कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी की सरकार को प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी।

भाजपा का मानना है की ‘एक देश, एक चुनाव’ होना चाहिए, जिससे तहत लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा का चुनाव भी होना चाहिए, जिसका नतीजा यह होगा की जनता का पैसा और बहुमूल्य समय दोनों व्यर्थ नहीं होगा। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द के अध्यक्षता में ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए समिति का गठन किया। यदि एक देश, एक चुनाव लागू होगा तो भारत और भी मजबूत बनेगा। लोगों की आशा और उमंग देखकर यह लगता है कि जनता ने भी ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए मन बना लिया है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp