Singrauli news कार से गाँजे की तस्करी करते दो आरोपी पकड़ाये

Singrauli news पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो लोगों को क्षेत्र में नशे के तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। वहीं इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी की भी तलाश जारी है।
मिली जानकारी अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन व अनुविभागीय अधिकारी के के पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगवां राकेश साहू ने मुखबिर की सूचना के तहत कार्यवाही करते हुए टीम गठित की, जिनके द्वारा चेकिंग लगाकर हर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी पचौर मेन रोड बरगवाँ मे सफेद रंग की मारूती बलेनो कार क्रमांक एम.पी. 66 सी. 9464 को रोका गया। बताया जाता है कि उसमें चालक आशीष कुमार बैस पिता अंसारी प्रसाद उम्र 28 वर्ष निवासी बन्धा बरगवाँ एवं साथ मे बैठे एक अन्य व्यक्ति अरविन्द बैस पिता केशरी प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी बन्धा बरगवाँ बैठा था।
जिनके वाहन के सामने के डेश बोर्ड में 550 ग्राम गांजा पाया गया। वाहन चालक ने शराब का भी सेवन कर रखा था। जिसके बाद उक्त आरोपीगण से गांजा परिवहन में प्रयुक्त मारूती बलेनो कार क्रमांक एम.पी. 66 सी. 9464 एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा 550 ग्राम जप्त करते हुए आरोपीगण के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं 185 51 / 177 मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। आरोपीगण से पूछताछ पर उक्त मादक पदार्थ गांजा के राधेश्याम जायसवाल निवासी उज्जैनी से 6500 रूपये में खरीदकर लाना बताया। पुलिस अब आरोपी राधेश्याम जायसवाल की तलास कर रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राकेश साहू, उप निरी. शेषनारायण दुबे, सउनि विशेषर साकेत, सउनि विजय पटेल, प्र. आर. संजय यादव, आर. अरविन्द यादव, कौशलेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
