Singrauli

Singrauli news 30 घंटे से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, 4 घंटे बंद रहा सरई मुख्य मार्ग

30 घंटे से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, 4 घंटे बंद रहा सरई मुख्य मार्गनदी नाले उफान पर, जनजीवन अस्त व्यस्त धान की फसल के लिए अमृत वर्षा, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद कई इलाकों में तेज हवा के चलते सड़कों पर गिरे पेड़

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में 30 घंटे से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। नदी नाले उफान पर आ गए हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। बधौरा चौकी क्षेत्र के सुखरा नाला में उफान से सरई तहसील का मुख्यालय से संपर्क टूट गया। करीब 4 घंटे तक यातायात बाधित रहा। वहीं अमिलिया नाला और गोपद पुल भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहे थे। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने पुल से आवाजाही रोक दी।

गौरतलब है कि जिले में 30 घंटे से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है सरई तहसील को मुख्यालय से जोड़ने वाली सुखरा नाला के ऊपर से करीब 4 घंटे तक लगातार पानी बहता रहा। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने आवागमन पर रोक लगा दी। वहीं मूसलाधार बारिश व तेज हवाओं के कारण ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई प्रभावित है। तेज हवाओं के चलते कई मुख्य मार्गों और प्रधानमंत्री सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं वहीं जिला मुख्यालय बैढ़न के उत्कृष्ट विद्यालय के सामने सबसे पुराना पीपल भी तेज हवाओं के चलते धराशाई हो गया

जो उत्कृष्ट विद्यालय के बिल्डिंग पर गिर गया है। इस घटना में कोई अनहोनी नहीं हुई है। लेकिन बिजली सप्लाई कारी 12 घंटे तक ठप्प रही। डीडीए आशीष पाण्डेय ने बताया कि दो दिनों में 1150 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि आज 1318 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह बारिश धान की फसल के लिए अमृत वर्षा है लेकिन दलहन फसल की बौनी को प्रभावित कर सकता है। दलहन फसल को वहां नुकसान होगा जहां पानी रुकेगा।

मुख्यालय से सरर्ई तहसील से टूट गया संपर्क

मूसलाधार बारिश से सुखरा नाला उफान पर आ गई। इससे सरई तहसील से जोड़ने वाला रास्ता कई घंटों तक बाधित रहा और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालातों को देखते हुए बधौरा चौकी प्रभारी बीएल बंशल ने सुखरा नाला में पुलिस की तैनाती कर दी, ताकि कोई भी व्यक्ति अपने दोपहिया सहित अन्य वाहनों को नदी में डालकर पुल पार करने की कोशिश न करे। इस दौरान पल के दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा काफिला बन गया।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp