सिंगरौली। विगत दिवस देश के प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रदेश के साथ साथ सिंगरौली जिले के जिला विकास कार्यो का शिलान्यास किया गया है एवं जो निर्माण कार्य पूर्व में स्वीकृत किये जा चुके है
सभी निर्माण कार्यो को समय पर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये तथा ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग नल जल योजना के माध्यम से सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराये साथ ही विगड़े हुये हैन्डपंम्पो का अभियान चलाकर सुधार कराया जाये ताकि जिले में कही भी पेयजल की समस्या न होने पाये।उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिलाधिकारियो के आयोजित बैठक के दौरान राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह के द्वारा दिया गया।
बैठक में मंत्री श्रीमती सिंह के द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गहनता से समीक्षा कर विभाग से संबंधित योजनाओ को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर अरूण परमार, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते राज्य मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का हितग्राहियो को शत प्रतिशत लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे।
उन्होने जिले में ओला से प्रभावित फसलो की जानकारी लेते हुये कलेक्टर को निर्देश दिये किसनो की क्षतिग्रास्त फसलो का सर्वे कराकर उन्हे राहत राशि उपलंब्ध कराये। उन्होने आवारा पशुओ के लिए जिले में संचालित गौशालो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि गौ शालो में गौ माता के लिए चारे एवं पानी सहित उनके देखरेख की उचित व्यवस्था कराये। वही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी की समीक्षा करते हुये राज्य मंत्री ने निर्देश दिये निर्धारित लक्ष्य के अनुसार हितग्राहियो को लाभ दिया जाये