Singrauli news टेलर ने टेलर को मारा टक्कर, बाल-बाल बचा चालक

Singrauli news सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत धुम्माडोल में आज दिन गुरूवार की सुबह तकरीबन 9 बजे दो कोलवाहनों में आगे-पीछे की टक्कर हो गई। इस घटना में एक टेलर चालक बाल-बाल बच गया है। इधर बताते चले की सरई क्षेत्र में कोलवाहनों की धमाचौकड़ी से आम जनमानस काफी परेशान हाल है। दिन भर कोलवाहन सरपट दौड़ रहे हैं। आम जनता जान जोखिम में लेकर चल रही है। यही वजह है कि आये दिन आम जनता व कोल यार्ड में तनाव की स्थिति बन रही है।
यहां तक की अभी हाल ही में स्थानीय जनता सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रही थी। जहां थाना प्रभारी के समझाइस के बाद आम जनता में यह बात बनी की कोलवाहन धीमी गति से चलेंगे। लेकिन ट्रीप के चक्कर में कोलवाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं। यही वजह है की एक ट्रेलर दूसरे टेलर को जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में एक टेलर चालक को चोट आई है। गनिमत रही की बड़ी अनहोनी नही हुई है।
